नगर निगम की जिले के स्टेक होल्डरो के साथ बैठक

धनबाद : कांप्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान को धरातल पर उतारने की कवायद के साथ नगर निगम ने जिले के स्टेक होल्डरो के साथ बैठक की. शहर के प्रमुख चौक चौराहो का सौन्दर्यीकरण, सड़को का फोर व सिक्स लेनिंग, आरा मोड़ से मटकुरिया तक फ्लाईओवर का निर्माण के प्रस्ताव पर बैठक में व्यापक रूप से चर्चा की गई.

बैठक में स्टेक होल्डर से कई सुझाव भी लिये गये. अब नगर निगम उन सुझावो पर अम्ल करके डीपीआर तैयार करेगी. इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. बताते चलें की मुंबई की दारा साह कंपनी पिछले दो माह से कांप्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान पर सर्वे कर रही है.

कंपनी ने आज की बैठक में नौ सड़को को फोर लेन एवं आरा मोड़ से मटकुरिया तक फलाइओवर का निर्माण से संबंधित सर्वे रिर्पोट पेश किया. वही दुसरी ओर ट्रांसर्पोट नगर, अंतराष्ट्रीय बस अडडा पर बेंगलुरू की कंपनी आइडेक ने भी सर्वे रिर्पोट प्रस्तुत किया.इस कांप्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान पर 750 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. वल्र्ड बैंक ने राज्य के विकास के लिए दो हजार करोड़ लोन की स्वीकृति दी है. जिसमे से 750 करोड़ की राशि नगर निगम को दी जायेगी.

 

Web Title : DISTRICT STAKE HOLDERS MEETING WITH MUNICIPAL CORPORATION