Attention Please : फेसबुक पर भूलकर भी ना दें इन सवालों का जवाब, हो जाएंगे साइबर शिकार

नई दिल्ली/धनबाद : भारत में करोड़ों की तादाद में लोग फेसबुक यूज करते हैं. यूजर्स को अपनी फेसबुक वॉल पर कई ऐसे पोस्ट दिखते होंगे जो सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बने होते हैं. 

इन पोस्ट में एक फनी सवाल और उसका जवाब होता है, अगर आप उस पोस्ट पर क्लिक करते हैं तो आप बर्बाद हो सकते हैं.

इन फनी सवालों के जवाब के लिए आपको इन वेबसाइट पर फेसबुक से लॉगइन करना होता है. लॉगइन करने के बाद ही ये उस सवाल का जवाब देते हैं. 

यूजर चाहे तो उसे शेयर भी कर सकता है. इस प्रॉसेस के दौरान यूजर अपनी लॉगइन ID और पासवर्ड शेयर करता है. 

यानी यूजर अंजाने में अपनी फेसबुक लॉगइन ID और पासवर्ड की जानकारी थर्ड पर्सन को दे देता है.

 

वेबसाइट और उनकी पॉलिसी :
1. quizfall.com/hindi
2. catfly.in
3. majnukateela.com
इनके अलावा भी कई हैं.

 

इस तरह के होते हैं फनी सवाल :
- जानिए कितनी लड़कियां आपके प्यार में पागल हैं?
- आप किसी सेलिब्रिटी की तरह दिखते हैं?
- जानिए अगर आप बाहुबली है तो कटप्पा कौन है?
- जानिए आपका कौन सा दोस्त आपका सबसे बड़ा फैन है?
- जानिए कब और कौन आपसे शादी करना चाहता है?
- जानिए कौन से भगवान की कृपा आपके ऊपर है?

 

इसलिए है इन वेबसाइट का खतरा:
- फनी सवाल-जवाब वाली अधिकतर वेबसाइट यूजर नहीं जानता, ऐसे में यहां पर सिक्युरिटी का खतरा होता है.
- हमारे द्वारा दिखाई गई सभी वेबसाइट के ऐड्रेस बार में http के साथ S नहीं लगा है.
- बता दें कि https में ´S´ का मतलब सिक्योरिटी की गारंटी से होता है.
- जो वेबसाइट सिक्योर होती हैं उनके सामने लॉक के लोगो के साथ Secure भी लिखा होता है.
- कुल मिलाकर जिन वेबसाइट के ऐड्रेस बार पर Secure के साथ https नहीं है, वहां से आपका डाटा चोरी हो सकता है.

Web Title : DO NOT GIVE ANSWER OF THESE QUESTIONS ON FACEBOOK