दहेज की बेदी पर चढ़ी दुधमुंहे बच्चे की मां

राजगंज : कतरास थाना क्षेत्र के कांको मंडल टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जहां दहेज के लोभियों ने एक नवजात से उसके मां के आँचल को छिन लिया.

वहीं मृतका के माता पिता को भी अपनी बेटी से नहीं मिलने दिया गया.

पुलिस ने मृतका के घर के पिछे स्थित बागान में सहजन के पेड़ पर एक पतली रस्सी के सहारे झूलते हुए उसकी लाश बरामद की.

वहीं मृतका के मां के बयान पर मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

आक्रोशित परिजनों ने मृतका की शव को न्याय की मांग करते हुए घंटो तक उठने नहीं दिया.

 

क्या है मामला

गिरिडीह जिले के पलमा के रहने वाले माथुर मंडल ने दो वर्ष पूर्व अपनी लाडली बेटी रूपसी की शादी कांको के रहने वाले सूरज मंडल के पुत्र सचिन के साथ किया.

दो वर्ष तक रूपसी ससुराल में खुशहाली की जिंदगी बीता रही थी.

कुछ माह पूर्व से रूपसी के ससुराल वाले दोपहिया वाहन की मांग को लेकर अक्सर प्रताड़ीत करने लगे.

इसकी सूचना रूपसी ने अपने माता पिता को दी पर आर्थिक अभाव में उनकी मांगों को वे पूरा करने में असमर्थ थे.

इसी बीच वे दोनों कई बार अपनी पुत्री से मिलने भी आए पर ससुराल वालों ने मिलने नहीं दिया.

शनिवार को रूपसी ने फिर पिता को बोला कि यदि पैसा नहीं देगें तो ये लोग मेरे साथ कुछ भी कर सकते है.

इन सब में उसकी ननद रूपा का नाम आ रहा है. लोगो के मुह में एक ही बात है रूपा ने की रूपसी की हत्या.

बताया जा रहा है की विवाह होने के बाद भी मृतका की ननद रूपा अपने मायके में ही रहती थी और अपनी भाभी रूपसी को किसी न किसी बात को लेकर परेशान करती रहती थी.

इसपर पिता ने रविवार को कर्ज लेकर पैसा लाने की बात कही.

रविवार को जब माता पिता ने कुछ रूपयों का जुगाड़ कर जब कांको आए तो ससुराल वालों ने कहा कि रूपसी नहीं है.

जब वे लोग जाने लगे तो किसी ने कहा की उसकी हत्या कर दी गई है.

इस बात पर शक होने पर पिता माथुर पुरे घर में रूपसी को खोजने लगे इसी क्रम में जब वे बगान में गए तो अपनी पुत्री की लाश देख वे अवाक रह गया.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया है.

वहीं शव मिलने के बाद से ही रूपसी का ससुर सूरज मंडल, पति सचिन एवं ननद रूपा फरार है. वहीं सास पुष्पा घर में अकेली रूपसी की नवजात को संभाले हुए है.

 

दूधमुहे का क्या कसूर

रूपसी की जान तो दहेज लोभियों ने ली पर अब उसके नवजात शिशु का क्या होगा यह प्रश्न कांको की फिजाओं में तैर रही है.

शिशु की मां की मौत और पिता की फरारी ने उसके सर से मां बाप दोनों का प्यार छिन लिया.

Web Title : DOWERY LOVERS KILLED MOTHER OF NEWLY BORN CHILD