डाउन सिंड्रोम दिवस पर केन्द्रीय चिकित्सालय में संगोष्ठी

धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के केन्द्रीय चिकित्सालय, धनबाद के बाह्य रोगीविभाग द्वारा डाउन सिंड्रोम दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

जिसमें डाउन सिंड्रोम के बच्चों में होनेवाली खमियों के विषय पर केन्द्रीय चिकित्सालय के डाक्टरों ने उपस्थित सदस्यों को इस सम्बन्ध में जानकारी दी गयी.

उन्होंने कहा कि डाउन सिंड्रोम एक अनुवांशिक है यह गर्भ के अन्दर क्रोमोजोन के डिफेक्ट के कारण से होता है. इसकी जानकारी गर्भावस्था के दौरान  लगाया जा  सकता है.

गर्भावस्था के चौथे सप्ताह के दौरान यदि एक विशेष तरह की सोनोग्राफी की जाय और साथ में रक्त जाँच किया जाए तो डाउन सिंड्रोम के साथ-साथ गर्भावस्था शिशु की अन्य बहुत सी कमियों का पता लगाया जा सकता है.

उन्होंने बताया की डाउन सिंड्रोम शिशु बहुत ही प्यारा होता है और सभी को आकर्षित करता है. ऐसे बच्चे को प्यार और कुछ विशेष प्रशिक्षण से समान्य बच्चों की तरह बनाया जा सकता है

Web Title : DOWN SYNDROME DAY ON CENTRAL HOSPITAL SYMPOSIUM