पुण्यतिथि मनाने के दौरान दो छात्र संगठन हुए आमने सामने

धनबाद : धनबाद के पीके रॉय कॉलेज में  स्वतंत्रता सेनानी चंद्र शेखर आजाद की पुण्य तिथि मनाने के दरम्यान दो छात्र संगठन आमने सामने आ गये.

एबीविपी संगठन के सदस्य पीके रॉय कॉलेज में जैसे ही अपने बेनर के तले कॉलेज में पुण्यतिथि मनाने पहुची. तभी दूसरे छात्र संघटन ने उन्हें बैनर हटाने को कहा. इस बात को लेकर कुछ देर तक विवाद भी हुआ लेकिन उसके बाद एबीवीपी ने बैनर हटाकर पुण्यतिथि मनाई.

कॉलेज में छात्र  छात्राओ ने स्वतंत्रता सेनानी चंद्र शेखर आजाद तस्वीर पर माल्यापर्ण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का आयोंजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से किया गया.

वही छात्रों का कहना था की लोग आज पश्चिमी सभ्यता की और मुड़ रहे है और स्वतंत्रता सेनानी चंद्र शेखर आजाद के विचारो को भूल रहे है. सभी को स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के विचारो को आदर्श मानते हुए देश के लिए कुछ करने की भावना जगानी चाहिए.

 

Web Title : DURING THE TWO STUDENT ORGANIZATIONS FACE THE DEATH ANNIVERSARY