धैया में युवक ने पारिवारिक विवाद में लगाई फाँसी

धनबाद : लाहबनी धैया स्थित आईआईटी आइएसएम के अम्बर हॉस्टल के पीछे एक निजी मकान में किराया पर रह रहे युवक ने अहले सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

घटना धनबाद थाना क्षैत्र के अंतगर्त आता है. बताया जाता है कि 20 वर्षीय युवक रणजीत यादव अपने भाई के साथ यहाँ रह रहा था.

रणजीत यादव के फाँसी लगाये जाने की वजह पारिवारिक कलह सामने आ रही है. रणजीत के भाई द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई. रणजीत मूलतः नावाडीह कोडरमा का रहने वाला था.

घटना की जानकारी मिलने के बाद रणजीत के पिता बलेश्वसर यादव अपने परिजनों के साथ धनबाद पहुचे. पुलिस आवश्यक छानबीन के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया.                       

Web Title : DYAHYA HANGS UP IN FAMILY DISPUTE