धनबाद की सडकों पर जल्द ही दौड़ेगी ई-रिक्शा

धनबाद : शहरकी सड़कों पर जल्द ही ई-रिक्शा दौड़ते नजर आएंगे. नगर निगम ने ई-रिक्शा का टेंडर फाइनल कर दिया है. सप्लाई का ठेका रांची की एक कंपनी को दिया गया है. पहले चरण में झारखंड रिक्शा चालक गरिमा योजना के तहत 100 लाभुकों को रिक्शा देने की योजना है.

बुधवार को हुई टेंडर कमेटी की बैठक में निविदा खोली गई और एल-वन के आधार पर रांची की बी मणीलाल एंड कंपनी को ठेका मिला. टेंडर में धनबाद के चंदन मोटर्स और गिरिडीह के नव ई-रिक्शा ने भी भाग लिया था. निविदा खोले जाने के दौरान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव, मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, कनीय अभियंता अमित कुमार, तीनों कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Web Title : E RICKSHAW FACILITY SOON IN DHANBAD