धनबाद में ई-रिक्शा और स्कूटी उपलब्ध

धनबाद : पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम तथा वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए नया बाजार की ए.आर.एन. मोटर्स ने कोयलांचल की धरती पर पहली बार पूर्ण स्वदेशी ई-रिक्शा और ई-स्कूटी को उतारा है. इसके संचालक ताराचंद जैन गोधा तथा नविन गोधा ने पत्रकारों को बताया कि मेक-इन-इण्डिया के तहत अहमदाबाद (गुजरात) की प्रसिद्ध ईलेक्ट्रोथर्म इण्डिया द्वारा इसका निर्माण किया गया है.

बताया कि यहां पर माल वाहक तथा सवारी ई-रिक्शा, ई-स्कूटी ग्राहकों को उपलब्ध होगी. उत्पाद की खूबियों को बारे में बताया कि एक बार चार्ज करने पर ई-रिक्शा एक सौ किमी तक चलेगा, वहीं एक बार चार्ज करने पर ई-स्कूटी को 70 किमी चलाया जा सकता है.पूर्ण स्वदेशी होने के कारण इसका रख-रखाव भी आसान है.ई-रिक्शा की ओन रोड किमत 1.25 लाख है तथा ई-स्कूटी की ओन रोड किमत 31 हजार रुपए है.

 

 

Web Title : E RICKSHAWS AND SCOTTY AVAILABLE IN DHANBAD