नहीं रुकी गया-आसनसोल ईएमयू, यात्री हुए परेशान

भूली : भूली हॉल्ट पर गुरुवार की सुबह गया-आसनसोल ईएमयू सवारी ट्रेन हॉल्ट पर नहीं रुकी. ट्रेन हॉल्ट पर रुकने के बजाय प्लेटफार्म को पार कर रुकी. गाड़ी हॉल्ट पर नही रुकने से यात्रियों मे अफरा-तफरी मच गई. सूचना के अनुसार ट्रेन आने के पूर्व गेट बंद होने पर सावरी ट्रेन पर सवार होने वाले सभी यात्री प्लेटफार्म पर गाडी रुकने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन गाड़ी प्लेटफार्म पर नही रुकी.

बाद मे गाड़ी को हॉल्ट से करीब आधा किलोमीटर पर जा के रुक तब जाकर यात्री गाडी से उतरें और चढने वाले यात्री गाडी पर चढे उसके बाद गाडी वहां से रवाना हुई. वहीँ इस सम्बध में भूली हॉट के इंचार्ज एसके सिन्हा ने बताया की गाड़ी का चालक नया है उसे सिग्नल नही दिख होगा जिसकी शिकायत अपने उच्च अधीकारी को दिया जा चूका है.

Web Title : EMU ASANSOL TRAIN NOT STOPPED AT BHULI HAULT