हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ईद मिलाद-उन-नबी

धनबाद : अल्लाह के नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर मुस्लिम समाज ने हर्षोल्लास के साथ ईद मिलाद-उन-नबी मनाई. ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर अलग अलग मुस्लिम कमिटियो द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया.

इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. धनबाद के विभिन्न क्षेत्रो से निकले जुलूस झांकियों के साथ धार्मिक पताकाएं फहराते हुए आगे बढती रही.

बरारी, डिगवाहडीह, झरिया, मनाईटांड, पुराना स्टेशन, टिकिया मोहल्ला, पुराना बाजार, दरी मोहल्ला, छाताबाद, पुटकी, केन्दुआ, करकेन्द, महुदा, भूली, आज़ाद नगर, शमशेर नगर, अमन सोसाइटी, रहमतगंज, पांडर पाला, करीम गंज, आरा मोर, वासेपुर, नया बाजार, गद्दी मोहल्ला सहित धनबाद के विभिन्न छेत्रों से मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में निकलकर गया पुल रांगाटांड होते हुए स्टेशन के करीब मज़ार तक पंहुचे और वहाँ फ़ातेहा पढने और अमन चैन की दुआ मांगने के बाद वापस लौट आये.

धनबाद बरटांड में कई मंचों से समाज के वरिष्ठों ने जुलुस के साथ पंहुचे लोगो का पानी शरबत के स्वागत किया साथ ही वरिष्ठो का साफा बांधकर सम्मान किया गया.

इस अवसर पर रांगाटांड श्रमिक चौक पर नौजवान कमिटी पुराना बाजार की ओर से फल, पानी इत्यादि की व्यवस्था की गई थी. यहां पर मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) डी.एन. बंका, बैंक मोड़ इंसपेक्टर परमेश्वर प्रसाद, ट्राफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, सार्जेंट ओम प्रकाश, वार्ड संख्या 14 के पार्षद निसार खान, सैयद मतलूब हाशमी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

साथ ही कमिटी के अध्यक्ष मो. अफजल अंसारी, सचिव मो. इमरान, संरक्षक जावेद खान, हेमायुन रजा, सलाउद्दीन, बिजु, छोटु, पप्पू, पिन्टु महाजन, तमन्ना, गुड्डु, परवेज, जहांगीर, सरवर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए जुलूस का स्वागत किया और फल-पानी का वितरण किया.    

नया बाजार सुभाष चौक पर नया बाजार नौजवान गद्दी कमेटी की ओर से भी लोगों के चाय, कॉफी, फल इत्यादि वितरित किए गए. यहां मो. जुबैर आलम, असलम गद्दी, मिथुन गद्दी, मेहताब गद्दी, कमरन गद्दी, फिरोज गद्दी, शमशेद गद्दी, ईशान गद्दी, इफरान गद्दी व अन्य लोगों ने अपनी सेवा प्रदान की. साथ ही पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोहराब खान तथा सचिव अजय नारायण लाल का सम्मान किया गया.

इसी तरह से स्टेशन रोड पर फूटपाथ फल व्यवसायियों द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर लोगों के बीच केक का वितरण किया गया.

यहां के जावेद मल्लिक, गुलाब खान, रिजवान खान ने बताया कि वे प्रत्येक वर्ष यहां के 15 दुकानदार मिलकर लोगों की सेवा करते हैं.

इसी तरह से रेलवे स्टेशन बस स्टैंड के बबलु खान, साहब, मिस्टर, जावेद, नसीम रजा, शंभु सिंह, देवराज ने भी लोगों के बीच फल, चाय, बिस्किट का वितरण किया. वहीं रेलवे स्टेशन टैक्सी स्टैंड के इरफान अंसारी, सतार अंसारी, शाहनवाज खान, नौशाद तथा राजा ने लोगों के बीच खजूर, फल, पानी का वितरण किया.    

कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने धनबाद के एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी अंशुमन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) डी.एन. बंका, बैंक मोड़ इंसपेक्टर परमेश्वर प्रसाद, धनबाद थाना प्रभारी अखिलेश चौबे, ट्राफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, सार्जेंट ओम प्रकाश सहित तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. 

 

Web Title : EID MILAD UN NABI WAS CELEBRATED WITH GREAT ENTHUSIASM