शर्मनाक : पीएमसीएच में इलाज के लिए लाइन में खड़े मरीज ने दम तोडा

धनबाद : पीएमसीएच में एक बार फिर से मानवीय संवेदना के अभाव के कारण एक मरीज की मौत हो गयी. बस्ताकोला का रहने वाला छगन तुरी गंभीर रूप से बीमार था और धनबाद पीएमसीएच इलाज कराने आया था.

अस्पताल में पहले डॉक्टरों ने पहले पर्ची लाना जरुरी बताया. लम्बी लाइन में खड़ा छगन इलाज के लिए काफी देर तक जांच के लिए लाइन में अपनी पारी का इंतजार करता रहा.

लेकिन उसकी हालत ऐसी थी की वह अपनी जिंदगी का बोझ ज्यादा देर नहीं उठा पाया और उसने लाइन में ही जिंदगी को अलविदा कर दिया. उसकी हालत की जानकारी मिलते ही डॉक्टर वंहा पंहुचे लेकिन छगन मृत हालत में था.

लाइन में लगे लोगो का कहना था की अगर समय रहते छगन का इलाज कर दिया जाता तो शायद वह जिन्दा रहता.

घटना के बाद अस्पताल में ही छगन के परिजन चीत्कार कर उठे और फुट फुट कर रोते हुए चिकित्सकों को कोसते रहे. काफी देर बाद कागजी कार्रवाई कर शव को परिजनो के हवाले कर दिया गया.

Web Title : EMBARRASSING: PATIENTS STANDING IN LINE FOR TREATMENT IN PMCH