पुराना बाजार से अतिक्रमण हटा

धनबाद: पुराना बाजार में सोमवार दोपहर पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क का अतिक्रमण कर बनाए गए कई दुकानों पर बुलडोजर चला.

सड़कों का अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों के चबूतरे भी हटाकर जमीन सड़क के बराबर कर दी गयी.

प्रशासन ने कई दिन पहले ही अतिक्रमण हटा लेने की दुकानदारों को चेतावनी दी थी.

प्रशासन ने यह कार्रवाई रेल प्रशासन के दबाव में की है. रेल प्रशासन की शिकायत थी कि पुराना बाजार की बीस फुट चैड़ी सड़क के दोनों पांच-पांच, दस-दस फुट तक अतिक्रमण कर लिया गया है.

इस कारण दक्षिणी छोर से ट्रेन पकड़ने आने-जानेवालों को परेशानी होती है.

प्रशासन ने दुकानदारों से अतिक्रमण हटा लेने को कहा था.

धनबाद के सीओ सोमवार करीब दस बजे सुबह अतिक्रमण हटाने के लिए पुराना बाजार पहुंचे तो दुकानदारों ने दो घंटे का समय लिया.

प्रशासन ने दो घंटे तक दुकानदारों को मुहलत देने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की.

Web Title : ENCROACHMENTS REMOVED FROM PURANA BAZAR DHANBAD