पर्यावरण दिवस पर साकार इंडिया टीम के बच्चो ने किया वृक्षारोपण

धनबाद : विश्व् पर्यावरण दिवस के अवसर पर साकार इंडिया टीम के बच्चों ने धनबाद के विभिन्न स्थलो पे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया.

बच्चों ने समाज  को यह बताने की कोशिश की कि आज पर्यायरण इतना दूषित हो गया है लोगो का साँस लेना मुश्किल हो गया है. इस वजह से कई प्रकार की बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे है.

इसलिए सभी को पर्यावरण पर जयादा धयान देना चाहिए.यह तभी संभव होगा जब सभी पेड़ पौधे ज्यादा से जयादा मात्रा में लगायेगे.

इस मौके पर सभी ने एक पेड़ लगाने और उसकी देखरेख का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में साकार इंडिया के कैलाश कुमार, शिशिर, सरजीत धर्मेर्देर इंदरजीत, काव्या ,सोनी, सिमरन,केशु, स्वाति सलोनी आदि मौजूद थे.

Web Title : ENVIRONMENT DAY CHILDREN OF SAKAR INDIA TEAM MADE PLANTATIONS