निजी स्कूलों के आय-व्यय की हो जांच : परमार

धनबाद : धनबाद के गाँधी सेवा सदन में शनिवार को झारखण्ड अस्मिता जाग्रति मंच के अध्यक्ष रंजित सिंह परमार ने विभिन्न स्कूलों के प्रबंधन और अभिभावको के साथ एक वार्ता की. वार्ता में मुख्य रूप से री- एडमिशन और स्कूलों की मनमानी का मुद्दा पर चर्चा हुई.

परमार ने बताया की निजी स्कूल मनमानी रवैया अपनाते हुए लगातार फ़ीस की बढ़ोतरी कर रही है. शिक्षा को विकास की रीढ़ कहा जाता है लेकिन आज शिक्षा लो व्यवसाय बना दिया गया है. निजी स्कूले शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धज्जिया उडा रही है.

परमार ने ख़ास कर धनबाद के डीएवी और डिनोबली स्कूलों पर कई आय से अधिक व्यय करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाये और सरकार से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की

Web Title : EXAMINE THE ACCOUNTS OF PRIVATE SCHOOLS ARE: PARMAR