झारखंड में हुई महंगी बिजली

धनबाद : झारखंड में बिजली महंगी हो गयी है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दर में आठ फीसदी की वृद्धि की है. अलग-अलग श्रेणियों में बिजली की दर में 20 पैसे से 40 पैसे प्रति यूनिट तक का इजाफा किया गया है. वहीं अलग-अलग श्रेणियों में फिक्स्ड चार्ज में तीन रुपये से 20 रुपये तक की वृद्धि की गयी है. टैरिफ की नयी दर एक जनवरी 2016 से प्रभावी होगी.

वहीं प्रति यूनिट बिजली दर 20 पैसे बढ़ा कर 2.80 रुपये प्रति यूनिट कर दी गयी है. यानी अपार्टमेंट में कोई उपभोक्ता 500 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है और उसका लोड चार किलोवाट है, तो उसे फिक्स्ड चार्ज के रूप में 340 रुपये और बिजली बिल  1400 कुल 1740 रुपये देने पड़ेंगे.


दुकान व शॉपिंग मॉल की दर भी बढ़ी

किराना दुकान से लेकर शॉपिंग मॉल को एनडीएस टू में रखा गया है. ऐसे उपभोक्ताओं को  फिक्स्ड चार्ज में 175 रुपये प्रति किलोवाट की जगह 190 रुपये प्रति किलोवाट की दर से भुगतान करना होगा. वहीं 5.25 रुपये की जगह 5.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल देना होगा़  शॉपिंग मॉल में भी बिजली दर में 50 पैसे की वृद्धि की गयी है. इन्हें छह रुपये की जगह 6.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा.
 
छोटे उद्योगों पर भी पड़ी मार

आटा चक्की या छोटे उद्योगों की बिजली दर में 40 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया है. इन्हें फिक्स्ड चार्ज के रूप में 140 रुपये प्रति एचपी प्रति माह देना होगा. बिजली दर 4.90 रुपये प्रति यूनिट की जगह अब 5.30 रुपये प्रति यूनिट हो गयी है.

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 43 से 65 रुपये तक की वृद्धि

एक  घरेलू उपभोक्ता यदि 200 यूनिट तक की बिजली इस्तेमाल करता है, तो अभी उसे  520 रुपये देने पड़ते हैं. एक जनवरी से उसे 563 रुपये प्रतिमाह देना होगा. इसमें 2.60 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली चार्ज व 43 रुपये प्रति माह  फिक्स्ड चार्ज होगा.  201 यूनिट से अधिक इस्तेमाल करनेवाले उपभोक्ताओं को  60 की जगह 65 रुपये प्रतिमाह फिक्स्ड चार्ज देना होगा.

साथ ही 2.90 रुपये  प्रति यूनिट की जगह 3.10 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल का भुगतान  करना होगा. यानी 300 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करनेवाले उपभोक्ता को वर्तमान  में 930 रुपये लगते हैं. अब उसे प्रतिमाह 65 रुपये अधिक यानी 995 रुपये  प्रतिमाह देने पड़ेंगे.
 


Web Title : EXPENSIVE POWER IN JHARKHAND