थानों की एफआईआर होगी ऑनलाइन

धनबाद : सोमवार को डीएसपी डीएन बंका ने अपने कार्यालय में थाने के कंप्यूटर ऑपरेटरों को डाटा इंट्री की जानकारी दी. इस मौके पर 41 थानों को कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे. सीसीटीएनएस के तहत जिले के 41 थानों में एफआईआर को ऑनलाइन करने के लिए व्यवस्था मुहैया कराई गई है. इसको लेकर डीएसपी ने ऑपरेटरों को फार्म एक से पांच तक कैसे भरना थाने में दर्ज होने एफआईआर को ऑनलाइन करने संबंधी जानकारी दी.

Web Title : FIR WILL BE ONLINE AT POLICE STATIONS