विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार स्वास्थ्य कल्याण पखवारा का आयोजन

धनबाद : विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को परिवार स्वास्थ्य कल्याण पखवारा की शुरूवात की गई.

11 से 24 जुलाई तक चलने वाले इस 14 दिवसीय पखवारा कार्यक्रम के तहत् जिले के सभी 9 प्रखंडो के अतिरिक्त सिविल सर्जन कार्यालय प्रागंण में परिवार नियोजन जागरूकता पर शिविर लगाया गया.

शिविर का उदघाटण जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चन्द्र गोराई ने फीता काटकर किया.

मौके पर प्रभारी सीएस सी यक्ष्मा पदाधिकारी डा.पीपी सिंह मलेरिया पदाधिकारी डा. दीपक घोष सहित कई चिकित्सक व सहियाकर्मी उपस्थित थे.

इस अवसर पर परिवार नियोजन पर सहियाओ के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई.

डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि झारखण्ड में जनसंख्या का ग्रोथ 2.7 है जिसे घटाकर 2.1 पर लाना है.

जिले में 90 पुरूषों की नसबंदी एवं 450 महिलाओ का बंध्याकरण किया जाना है.

Web Title : FAMILY HEALTH WELLNESS PROGRAMME HELD ON WORLD POPULATION DAY