चोर को नींद लग गई और पकड़ा गया

बेकारबांध में पान गुमटी में चोरी के दौरान पहरेदारी करने वाले चोर को ही नींद लग गई. लोगों को आता देख चोर के साथी तो भाग गए लेकिन वह पकड़ा गया.

स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बेकारबांध में प्रेम सिंह की गुमटी में बाइक से आए चार चोर चोरी कर रहे थे.

पांडरपाला का अल्लारखा को पहरेदारी करने की जिम्मेवारी थी. इस बीच देर रात एक व्यक्ति ने चोरों को गुमटी की कुंडी तोड़ते देख लिया. उसने गुमटी संचालक के बेटे शुभम सिंह को घटना की जानकारी दे दी.

शुभम मौके पर पहुंचा तो बाकी चोर तो भाग निकले. उनके हाथ कोई सामान नहीं लगा लेकिन चौकी के नीचे छुपकर पहरेदारी कर रहा अल्लारखा पकड़ा गया.

Web Title : FELL ASLEEP AND CAUGHT THE THIEF