फिल्म जगत के जाने माने निर्देशक प्रकाश झा धनबाद में

धनबाद : फिल्म जगत के जाने माने निर्देशक प्रकाश झा आज धनबाद में होंगे. एक डॉक्यमेंट्री फिल्म के लिए धनबाद आ रहे प्रकाश झा धनबाद के बस्ताकोला विश्वकर्मा प्रोजेक्ट क्षेत्र में फिल्म को लेकर शुटिंग करेंगे. फिल्म में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा ) की ओर से चलाए जा रहे कई योजनाओ को दिखाया जायेगा. उनके साथ नालसा, झालसा एवं डालसा के कई पदाधिकारी मौजुद रहेंगे.

 

Web Title : FILM INDUSTRYS DIRECTOR PRAKASH JHA IN DHANBAD