बस स्टैंड के पीछे लगी आग

धनबाद : धनबाद बस स्टैंड के पीछे की झाड़ियों में आग लगने से वहां रह रहे लोगों में अफरा तफरी मच गयी. जिस स्थान पर आग लगी है वहां आसपास घनी आबादी है. झाड़ियों में आग देखकर आस -पास रहने वाले लोग जैसे तैसे पानी लाकर आग बुझाने जुट गये कई घरो की महिलां भी आग बुझाने दौंड़ पड़ी.
 
स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना गुरूवार सुबह की है. बस स्टैंड की जमीन खाली होने की वजह से लोग यहां कुढा कचरा फेंकते है. बताया जाता है कि आग कुढे़ के ढेर में लगी और आग की तेज लपटे झाडि़यो को भी अपने चपेट में ले लिया जिसके बाद स्थिति भयावह होती चली गई. हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार का जानमाल का नुकशान नहीं हुआ.

Web Title : FIRE BEHIND BUS STAND