नीरज सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार पांच आरोपी को जेल

धनबाद : नीरज हत्याकांड में गिरफ्तार पांच आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच मंडलकारा भेज दिया गया.

गिरफ्तार छठठा आरोपी प्रशांत सिंह की तबियत बिगड़ने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सुरक्षा में प्रशांत सिंह का ईलाज जालान अस्पताल में चल रहा है.

पांच आरोपियों में जैनेन्द्र उर्फ पिन्टु सिंह , मोनू सिंह , संजय सिंह , धनजी सिंह और अशोक महतो शामिल है.

जेल जाने से पूर्व सभी को मेडिकल के लिए पीएमसीएच लाया गया. चिकित्सको के समक्ष आरोपियों ने चोट के निशान भी दिखाये चोट किन हालातों में और किस चीज से हुई है इस संबंध में चिकित्सको ने बताया की यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा.

जेल जाते वक्त आरोपी धनजी सिंह ने बताया कि पुलिस की साजिश है. निर्दोष होने के बाद भी हमे नीरज हत्याकांड का दोषी ठहराकर जेल भेजा जा रहा है.

पुलिस आखिर किसी भी बात को मिडिया से छुपाकर क्यो रख रही है. इसकी भी जांच हो. उन्होने पुरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है. 

Web Title : FIVE ACCUSED ARRESTED IN NIRAJ SINGH MURDER CASE