इंडस्ट्री कोलियरी मामले में पांच लोगों पर मामला दर्ज

झरिया : इंडस्ट्री कोलियरी में रविवार की रात पकड़े गये अवैध कोयला के मामले में झरिया पुलिस ने पांच लोगों पर मामला दर्ज किया है. रविवार की रात झरिया पुलिस ने अवैध दस टन कोयला जब्त किया था.

इसमें पुलिस ने इंडस्ट्री कोलियरी निवासी विनोद प्रसाद, कुलदीप यादव, कैलाश यादव, योगेंद्र यादव, दिलीप प्रसाद पर मामला दर्ज किया गया है.

झरिया पुलिस ने कांड संख्या 136/15 धारा 414,120 (B), 34 भादवि के तहत कार्रवाई किया है.

सभी आरोपी छापामारी के बाद से फरार बताये गये है.

पुलिस ने यह मामला सअनि श्रीकांत शर्मा के बयान पर मामला दर्ज किया है.

Web Title : FIVE PEOPLE BOOKED FOR INDUSTRY COLLIERY