दृष्टि संस्थान पहुंची पूर्व बाल श्रमिक आयोग अध्यक्ष

केंदुआ: केंदुआ में शुभ दृष्टि संस्थान में पहुंचे पूर्व बाल श्रमिक आयोग की अध्यक्ष शान्ति किंडो ने एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे झारखंड में जोर शोर से बचपन बचाओ आंदोलन चलाया जा रहा है. उसी को लेकर प्रत्येक जिले में बैठक की जा रही है.

केंदुआ में एनजीओ चल रहा है. जिसमे, लड़कियों को शिक्षा और उनके अधिकारो की जानकारी दी जारही है. आज इन छात्राओं को सम्मनित भी किया जायेगा.

इस बैठक में देवधर,जामताड़ा,गिरिडीह,बोकारों ओर धनबाद जिला से जितने भी लोग बचपन बचाव आयोग से जुड़े है, उनके साथ बैठक किया जाएगा.

बचपन बचाओ को ओर जोर शोर से चलाया जायेगा. मोके पर शंकर रवानी,सुनील बर्मा, जाकिर हुसैन,दिलिप कुमार,मिर्तुंजय श्रीवास्तव,संतोष बिकराल,सुमित कुमार,भवानीशंकर भारती, सुजीत कुमार,सौरभ कुमार आदि दजनो छात्राएं मौजूद थर

 

Web Title : FORMER CHILD LABOR COMMISSIONER ARRIEVED IN DRISHTI FOUNDATION