पूर्व आईजी ने छठ व्रतियों को वितरण की पूजन समाग्री

बाघमारा/कतरास : नव युवक साईं संगठन के द्धारा कतरास में एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य रूप से बोकारो जोन के पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद उपस्थित थे. पूर्व आईजी के स्वागत में मध्य विधायलय के छात्रों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समारोह के दौरान पूर्व आईजी ने छठ व्रतियों को सूप, साड़ी एवं अन्य व्रत समन्धित समाग्री वितरण की.

 

Web Title : FORMER IG DISTRIBUTED WORSHIP CONTAINS CONTENT TO CHHATH DEVOTEES