जगन्नाथ मंदिर का मनभावक स्थापना दिवस समारोह

धनबाद : तरह-तरह के अनुष्ठान, मंत्रोच्चार, यज्ञ, आहुतियों के बीच हरे राम, हरे कृष्ण का उडिसा और धनबाद की मंडलियों का कीर्तन गायन भगवान जगन्नाथ मंदिर के स्थापना दिवस समारोह को अलौकिक जैसा बना गया.

यह धनसार अनुग्रहनगर में स्थित इस मंदिर का अठारहवां स्थापना दिवस समारोह था.

पुरी से आए विद्वान पंडित मुरलीधर पारी ने सुबह अनुष्ठान संपन्न कराए.

सुबह में ही वेद मंत्र से यज्ञ कुंड में आहुति दी गई.

उड़ीसा की कीर्तन मंडली के कीर्तन मंडली के अध्यक्ष शशिधर सामल थे.

दोपहर में भगवान का भोग लगा. दोपहर 1.30 बजे भक्तों के लिए प्रसाद वितरण हुआ. भक्त हजारों में प्रसाद लेने आए थे.

इस मंदिर की यहां काफी ख्याति है. धनबाद में रह रहे उड़ीसा के गणमान्य लोगों ने समारोह में भाग लिया.

इनमें बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक बीपी पंडा, स्टेट बैंक के डीपी जीपी मिश्रा, डॉ. पी महापात्रा, डॉ. एनएम दास, आइएसएम के निदेशक डीसी पाणिग्रही, डॉ. संजीव पटनायक जगन्नाथ सेवा संघ के अध्यक्ष बीसी नायक, संघ के सचिव पीके महापात्रा, संयुक्त सचिव महेश्वर राउत, कोषाध्यक्ष भगवान मोहंती, संयुक्त कोषाध्यक्ष धीरेन आदि.

Web Title : FOUNDATION DAY CELEBRATION OF LORD JAGANNATH TEMPLE