बार एसोसियेशन द्वारा आज चौथा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

धनबाद : धनबाद व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं के कल्याण के लिये बार एसोसियेशन द्वारा आज चौथा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया.

जिसमें शहर के अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने वकीलों के स्वास्थ्य की जांच की और उचित परामर्श दिया.

इस कैंप का बार के सैंकड़ों अधिवक्ताओं ने लाभ उठाया. बार के पदाधिकारियों के अनुसार इस तरह का आयोजन कर बार वकीलों के स्वास्थ्य का ध्यान रखता है ताकि वह अपना काम में शारीरिक रुप से फीट रहें.

Web Title : FOURTH MEGA HEALTH CHECKUP CAMP TODAY BY BAR ASSOCIATION