महाप्रबंधक बने ठगी का शिकार

धनबाद : इजे एरिया के महाप्रबंधक आर.बी. कुमार ठगी के शिकार हो गए. वहीं झरिया के लक्ष्मीनिया मोड़ की रहने वाली एक युवती का एटीएम उड़ाकर उचक्कों ने तीन किस्तों में 24 हजार रुपये निकाल लिये. दोनों ही घटनाओं में पुलिस जांच में जुट गयी है. महाप्रबंधक आर.बी. कुमार के मोबाइल पर सोमवार को कॉल आया.

कॉल करने वाले ने अपने आप को एसबीआई डिगवाडीह बैंक शाखा का प्रबंधक बताया. एटीएम का अंतिम अंक की जानकारी ले ली. इसके बाद पांच किस्तों में तेईस हजार आठ सौ नब्बे रुपये निकाल लिये. महाप्रबंधक तत्काल बैंक शाखा पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ.

Web Title : FRAUD WITH AREA GENERAL MANAGER

Post Tags:

Fraud GM Jhria