Fortis Health Camp : अविष्कार डायग्नोस्टिक में नि:शुल्क हड्डी और नस जांच शिविर का आयोजन

धनबाद : रोटरी क्लब धनबाद सेन्ट्रल के सौजन्य से फोर्टीज हॉस्पिटल कोलकाता के द्वारा अविष्कार डायग्नोस्टिक कोलाकुसमा में हड्डी एव नस रोग के लिए नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन गुरूवार को किया गया.

शिविर में सैकड़ो की संख्या में हड्डी और नस से पीड़ित रोगी पंहुचे थे. जिन्हें फोर्टीज अस्पताल के डॉ गौरव गुप्ता एव रोटरी क्लब के डॉ आशीष बजाज ने जांच कर आवश्यक परामर्श दिया.

मरीजो की नि:शुल्क एक्सरे भी किया गया. जांच शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखा गया था लेकिन मरीजो की बढती संख्या को देखते हुए समय  बढाकर 3 बजे कर दिया गया और आये सभी मरीजों की जांच की गयी.

डॉ गौरव गुप्ता ने बताया की बढती उम्र के साथ शारीर में हड्डी और नस से जुड़े रोग आने लगते है लेकिन जरा सा व्यायाम करने इन बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है.

Web Title : FREE BONE AND VEIN INVESTIGATION CAMP IN AVISHKAR DIAGNOSTIC