परेशानियों के निदान के लिए जीएनएम नर्से उपायुक्त से मिली

धनबाद : धनबाद पीएमसीएच जीएनएम हॉस्टल से कोर्ट परिसर स्थित एएनएम हॉस्टल में शिफ्ट होने से करीब 20 जीएनएम नर्सों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अपनी परेशानियों को लेकर जीएनएम नर्से आज उपायुक्त कार्यालय पहुची और अपनी समस्याएं गिनाने के साथ ही उनके निदान की मांग उपायुक्त से की है.

जीएनएम नर्सों की माने तो एनएम हॉस्टल में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के इस मौसम में हॉस्टल की छतों से लगातार पानी का रिसाव होता रहता है साथ ही टॉयलेट के लिए भी इन्हे बाहर जाना पड़ता है. इन सभी समस्याओं पर अविलंब निदान करने की मांग जीएनएम नर्सों ने उपायुक्त से की है. 

Web Title : GNM NURSES MEET DEPUTY COMMISSIONER FOR DIAGNOSIS OF PROBLEMS