गैंगस्टर फहीम खान के बेटे और भतीजे ने किया सरेंडर

धनबाद: बीते दिनों वासेपुर में टुन्ना खान के बेटे पर जानलेवा हमला करने के आरोपी फहीम खान के बेटे रज्जन खान और भतीजे चीकू खान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है.बता दे की शुक्रवार को गैंगस्टर टुन्ना खान का बेटा मोहम्मद आमिश वासेपुर के मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकल रहा था ,तभी मस्जिद से बाहर निकलते ही फहीम खान के रिश्तेदारों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और टुन्ना खान की हत्या का केस उठाने की धमकी भी दी. इस हमले में घायल आमिश ने बैंक मोड़ थाने में फहीम के बेटे राजन, भतीजा चिकू एवं राजन के दोस्त निशांत के खिलाफ मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराया था.

Web Title : GANGSTER FAHEEM KHANS SON AND NEPHEW HAD SURRENDERED