झरिया में तेज आवाज के साथ गैस रिसाव से दहशत

धनबाद : धनबाद के झरिया में एक बार फिर तेज आवाज के साथ गैस रिसाव होने से पुरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद आनन फानन में पुरे क्षेत्र में को खली कराया गया.

हालांकि घटना महज कुछ देर पहले की है इसलिए बीसीसीएल प्रबंधन नहीं जिला प्रशासन के कोई अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई साथ घटना में किसी भी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई है.

वही बतादे की कुछ दिन पूर्व ही 40 से 50 घर जमीदोज हुए थे. जिसके बाद जेआरडीए द्वारा अभी तक लोगो को नहीं बसा पाई जिसके कारन लोग आज भी सड़क पर सोने पर मजबूर है. 

स्थानीय लोगो ने प्रशासन के प्रति अपना गुस्सा जताते हुए कहा है की लोग भूधसान के बाद सड़क पर सो रहे है और कोई अब तक अधिकारी को पता नहीं है कुछ आते है तो सिर्फ लिख पढ़ कर चले जाते है.

Web Title : GAS LEAK IN PANIC WITH LOUD VOICE IN JHARIA