शौचालय निर्माण पूरा होने पर निकाली गौरव यात्रा

धनबाद : स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज धनबाद वार्ड 27 के पार्षद अंकेश राज ने अपने वार्डो में 182 शौचालय निर्माण कराकर ओडीएफ पूरा किया है.

इस दौरान धनबाद के हिरापुर से गौरव यात्रा रैली निकाली गई जो पूरे वार्ड नंबर 27 का भ्रमण किया रैली में लगभग एक सौ महिलाए शामिल हुइ.

वार्ड नंबर 27 के पार्षद अंकेश राज ने कहा कि हमारे वार्ड में 256 शौचालय बनाने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन हमारे वार्ड में जगह की कमी की वजह से 182 सौचालय का निर्माण किया जिसका ओडीएफ दिया गया.

Web Title : GAURAV YATRA ON COMPLETION OF TOILETS CONSTRUCTION