युवतियां झांसे में न आएं

धनबाद : कुछ युवक या एक दल युवतियों को अपने जाल में फंसा उसका एमएमएस बना उसकी ब्लैकमेलिंग करता है.

इसका खुलासा आज भूली में एक मामले से हुआ.

एक युवक एक युवती का एमएमएस बना उसे काफी दिन से ब्लैकमेल कर रहा था.

युवक के परिजनों ने लड़के को पकड़कर पुलिस को सौंपा.

लेकिन, मामले में अभी लिखा-पढी नहीं हुई है.

वैसे यह मामला युवतियों के लिए सबक लेनेवाला है.

Web Title : GIRLS SHOULD BE AWARE OF THERE BOY FRIENDS