जमीन धंसने से बना गोफ, 40 परिवार में दहशत

तिसरा : बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र अंतर्गत राजापुर परियोजना से सटे अग्नि व भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र दोबारी खाद बस्ती के पास बुधवार की सुबह जमीन धंसने से गोफ बन गया.

घटना स्थल से मात्र एक सौ मीटर दूर पर बस्ती है. यहां रहने वाले 40 परिवार में दहशत छा गया है. गोफ से धुआं भी निकलने लगा था.

बस्ती के लोगो ने बताया की पूर्व में यहां भू धंसान व गोफ होने की घटना हो चुकी है.लेकिन प्रबंधन घटना के समय जैसे-तैसे गोफ व धंसी जमीन की ओबी से भराई कर चला जाता है.

सात साल पहले पुनर्वास के लिए जरेडा ने सर्वे किया था लेकिन किसी को आज तक आवास नहीं मिला है. यहां के लोग जान हथेली पर रखकर रहने को मजबूर हैं

Web Title : GOAF MADE OF GROUND SUBSIDENCE IN 40 FAMILY PANIC