कार्यकर्ता आमजन तक पहुंचाए सरकार की योजनाएं : फूलचंद

धनबाद : सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों तथा महामंत्रीयों की एक बैठक गुरुवार को बरवाअड्डा स्थित विधायक फूलचंद मंडल के आवास में हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री मंडल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा संगठन है. भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज में एक विशेष स्थान रखता है.

भाजपा कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक आम जनमानस को दिलाने का कार्य करें.

बूथ स्तर पर संगठन के कार्यों एवं विचारों को एकाग्रता तथा प्राथमिकता के साथ बढाने की जरूरत है.

बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धरनीधर मंडल, जिला मंत्री मोहन कुम्भकार, जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थ सारथी, रतिरंजन गिरी, अमरदीप सिंह, महेश महतो, विश्वजीत मुखर्जी ,राजेश दास, आशीष मुखर्जी, विश्वनाथ पाल सहित अन्य मौजूद थे.

 

Web Title : GOVERNMENT PLANS TO BRING WORKERS TO THE COMMON PEOPLE

Post Tags:

BJP