मारवाड़ी विद्यालय झरिया के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

झरिया : मारवाड़ी उच्च विद्यालय झरिया के छात्रों ने झारखंड एकाडेमिक काउंसिल के मैट्रीक 2012 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय व अपने माता पिता का नाम रौशन किया है. विद्यालय के छात्र राजीव राम रवानी ने कुल 500 अंकों में से 431 अंक प्राप्त कर टॉपर बने. उन्हें 86 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. वहीं गौरव बनर्जी 426 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे.  रवि कुमार केसरी 422 अंक के साथ तिसरे स्थान पर रहे उन्हें 84 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. सौरव बनर्जी 413 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे. रंजन कुमार साव 402 अंक के साथ पांचवे, बबलू कुमार जयसवाल 399 अंक के साथ छठे, अनुभव साव 395 अंक के साथ सातवें, ऋतिक गुप्ता 373 अंक के साथ आठवें, उपेन्द्र दास 353 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहे. छात्रों के के शानदार सफलता पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनुप सांवाडि़या, सचिव महेश जालूका, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सदस्य सत्यनारायण •ोजगढि़या, नथु प्रसाद अग्रवाल, संजय झुनझुनवाला, प्रधानाध्यापक एके पांडेय ने हर्ष प्रकट किया है. इस वर्ष मारवाड़ी विद्यालय अन्य वर्षों के परीक्षाफल से बेहतर परिणाम दिया है. इसको लेकर विद्यालय प्रबंध समिति ने शिक्षक व छात्रों को बधाई दी है. साथ ही छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Web Title : GRAND SUCCESS OF MARWARI VIDYALAYA JHARIA IN MATRIC EXAM