धूम -धाम से मनाया गया राजपूत विचार मंच का परिवार मिलन समारोह


धनबाद : राजपूत विचार मंच भूली का महाधिवेशन सह् परिवार मिलन समारोह रविवार को एमपीआई हॉल मे धुम-धाम से मनाया गया.  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे भगवान सिंह (पूर्व मुख्य अभियंता), विषिश्ट अतिथि के रुप मे योगेन्द्र सिंह परमार, जेके सिंह, चंद्रभूशण सिंह, दिलीप सिंह, राजेन्द्र सिंह, डाॅ जयप्रकाष सिंह मौजूद थे. समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा वीर कुंअर सिंह के तस्वीर पर माल्र्यापण कर एवं दीप प्रज्जवलीत कर किया गया.

 कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सकलदीप सिंह, संचालन साहित्यकार सीताराम सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापण गुप्तेष्वर नाथ सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भगवान सिंह ने कहा कि राजपूतों को गौरवशाली इतिहास रहा है. राजपूत एक ओर जहां अपने शोर्य और पराक्रम से देश एवं समाज की रक्षा मे अपनी कुर्बानी दी वहीं दूसरी ओर अपने संस्कार एवं संस्कृति के बल पर समाज को एक नई दिशा दी. राजपूतों की वीरता का बखान इतिहास मे है.

उन्होने मंच के लोगों से आहवान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार के के साथ देश भक्ति के लिए प्रेरित करें. मंच के अध्यक्ष सकलदीप सिंह ने समस्त राजपूत जाति को एकजूट होने का आहवान करते हुए जातीगत आरक्षण के विरुद्ध आंदोलन मे सामिल होने की अपील की. समारोह के पश्चात उपस्थित लोगों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. समारोह को आरएन सिंह, एनके सिंह, ददन सिंह, सरजु सिंह, सुमन सिंह, प्रताप सिंह, चंद्रकेतू सिंह आदि ने भी संबोधित किया .समारोह के सफल आयोजन मे जगरनाथ सिंह, लक्ष्मण सिंह, कामेष्वर सिंह, छोटु सिंह, धमेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, बबलु सिंह, विनोद सिंह, कुकु सिंह,आदि मौजूद थे.

Web Title : GRANDLY CELEBRATED FAMILY GET TOGETHER OF PALADIN FORUMS