गुटखा नहीं खिलाया तो दोस्त की कर दी हत्या, गिरफ्तार

झरिया : झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर 10 नंबर में शनिवार की रात एक दोस्त ने गुटखा के लिए पैसे नहीं देने पर अपने दोस्त प्रमोद साव की इंट से मारकर हत्या कर दी. प्रमोद कूड़ा से प्लास्टिक कागज के टुकड़े चुनकर जीवन यापन करता है. झरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार  कर लिया है. प्रमोद बनियाहीर 10 नंबर में संजय गुप्ता की फर्नीचर दुकान के बरामदे में रात गुजरता था. रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि प्रमोद की हत्या कर दी गई है.

छानबीन में पता चला कि प्रमोद के पास बरामदे में ही उसका दोस्त अजीत भी बैठता था. कूड़ा से प्लास्टिक आदि चुनकर जो कमाता था वह पैसा अकसर पान की पुड़िया और शराब में अजीत नामक युवक जबरन उससे खर्च करा लेता था.

कई बार प्रमोद क्षेत्र के लोगों से भी यह बताता था कि अजीत उससे जबरन पैसा ले लेता है. बावजूद दोनों का बरामदे में रात में बैठना जारी रहा. पुलिस ने बताया कि घटना के दिन भी अजीत और प्रमोद साथ साथ रात में बैठे थे.

अजीत ने प्रमोद से पान मसाला की पुड़िया खाने को पैसा मांगा. जब प्रमोद ने पैसा देने से इंकार कर दिया तो वह भड़क गया. पास ही पड़ी ईंट उठाकर कई प्रहार उसके सर पर कर दिए. इससे प्रमोद के सिर पर गहरा जख्म हो गया.

इसके बाद अजीत वहां से भाग निकला. अत्यधिक रक्त निकलने के कारण प्रमोद की मौत हो गई. सुबह स्थानीय लोगों ने प्रमोद का शव बरामदे में देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके से खून से सनी एक ईंट भी बरामद की है. अजीत ने हत्या की बात पुलिस के समक्ष कबूल कर ली है.

 

Web Title : GUTKA IS NOT FED FRIEND KILLED ARRESTED