हाड़ी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह, छात्रों को किया गया सम्मानित

धनबाद : हाड़ी समाज का शैक्षणिक विकास अभियान के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आज धनबाद के टाउन हॉल में  किया गया.  

कार्यक्रम में धनबाद के संसद पीएन  सिंह शिक्षा पदाधिकारी माधवी सिंह राज कुमार अग्रवाल सुभाष हाड़ी एवं हाड़ी समाज के कई गणमान्य लोगो के साथ साथ हाड़ी समाज के कई प्रतिभागीयो ने कार्यक्रम में भाग लिया और साथ ही रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए. nदशवी और इंटर की छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

कार्यक्रम में पहुंचे धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने कहा कि हाड़ी समाज एक पिछड़ा जाती है, उन में भी शिक्षा का ज्ञान आ जाए जिसके लिए आज हाड़ी समाज के लोग द्वारा इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

इस कार्यक्रम में सफाई कर्मियों की बेटियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है और हम सफाई कर्मी के बेटे से भी अपेक्षा रखते है की वो भी शिक्षा की दौर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले ताकि उनके माथे पर जो सफाई कर्मी होने का दाग है वो मिट सके.

Web Title : HARI SOCIETY PRATIBHA HONOR CEREMONY AWARDED TO STUDENTS