हजारीबाग डिवीजन एसी ने किया पीएमसीएच का निरिक्षण

धनबाद : भवन प्रमण्डल हजारीबाग डिवीजन के एसी बबन दास निरिक्षण में सरायढेला पीएमसीएच पहुंचे. यहां उन्होने चल रहे भवन मरम्मती कार्यो का जायजा लिया.

भवन के कमरो में सिपेज हो रहे बारीश का पानी एवं ड्रेनेज सिस्टम का जायजा लेने के बाद उन्होने बताया कि मरम्मती का कार्य तेजी के साथ बढ़ रहा है छत से पानी रिसने वाली परेशानी का हल लभगभग 50 प्रतिशत तक हो चुका है.

यह मरम्मती का कार्य अगले 20 सालो तक दिखेगी. उन्होने कहा कि फिलाल फण्ड को लेकर परेशानी नही है अगर पैसे का अभाव हुआ तो सरकार को लिखा जायेगा.

Web Title : HAZARIBAGH DIVISION AC INSPECT PMCH