काम कम, घोषणायें ज्यादा कर रही है सरकार : हेमंत

धनबाद : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मैथन स्थित श्रम कल्याण केंद्र में झाकोमयू के महाधिवेशन के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आठ महीनों की सरकार से सिर्फ राज्य ही नहीं पूरे देश के लोग त्रस्त हैं. हर व्यवस्था ध्वस्त है. केंद्र व राज्य सरकार सिर्फ घोषणा कर रहीं हैं, धरातल पर स्थिति तो जीरो है.

अपने कार्यकाल में हमने गरीबों के उत्थान व राज्य के विकास को लेकर जो योजनाएं धरातल पर उतारीं थीं, उन्हें वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है.

कहा कि राज्य में अपराध ग्राफ में बढ़ोत्तरी हुई है. मांडर में महिलाओं की हत्या हुई. जमशेदपुर में महिलाओं के साथ छेड़खानी हो रही है. आबरु बचाने के लिए महिला चलती बस से कूद रहीं हैं.

देवघर के श्रावणी मेले में हुई घटना काफी दुखद व निदंनीय है.

अपने कार्यकाल में हमने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीट आरक्षित कीं व कानून बनाया. वर्तमान सरकार उसे लागू करे.

एमपीएल विस्थापितों के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ रहे नेता अशोक मंडल के साथ हुई मारपीट की घटना की निंदा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. झामुमो विस्थापितों की लड़ाई लड़ता रहेगा.

Web Title : HEMANT SOREN SAID GOVERNMENT ANNUNCED MORE RATHER TO WORK