आईआईटी आइएसएम के छात्र विंग ने किया रक्तदान

धनबाद : आइआइटी आइएसएम की छात्र विंग फास्ट फारवर्ड इंडिया की ओर से आइएसएम के हेल्थ सेंटर में 300 यूनिट ब्ल्ड डोनेट के लक्ष्य के साथ कैंप लगाया गया.

संस्थान में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओ ने इस शिविर में बढ़चढ़कर भागेदारी देते हुए लक्ष्य को पुरा किया. दो ग्रुप में बांटकर रक्त संग्रह किया गया जिसमें डेढ़ सौ यूनिट ब्लड पीएमसीएच एवं डेढ़ सौ यूनिट जालान अस्पताल के सुपुर्द हुआ.

छात्रों ने बताया कि पूर्व में एक ही दिन संस्थान के छात्र 1 हजार यूनिट ब्लड डोनेट कर पुरे भारतवर्ष के आइआइटी संस्थानो में अपना रिकार्ड कायम कर चुकी है और ऐसे आयोजन का मकसद ब्लड डोनेट करने के प्रति आम लोगो को जागरूक करना तथा खून की कमी से होने वाली मौत के आकड़ो में कमी लाना है.

आगे 26 जनवरी को संस्थान के छात्र धनबाद के पांच अलग -अलग स्थानो में 500 यूनिट बल्ड डोनेट के लक्ष्य के साथ कैंप लगाने का निर्णय लिया है. 

Web Title : IIT ISM STUDENT WING BY DONATING BLOOD