लोकसभा में गूंजा आईएसएलएनेक्सी स्कूल का मामला

धनबाद : आईएसएलएनेक्सी स्कूल का मामला गुरुवार को लोकसभा में उठाया गया. सांसद पीएन सिंह ने आईएसएल को बचाने का मामले शून्यकाल में उठाया. उन्होंने मांग की कि वहां पढ़ रहे 1500 बच्चों के भविष्य के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार आईएसएम से कहे कि वह स्कूल को अपने अधीन चलाए. आईएसएल और आईएसएम के बीच स्कूल कह जमीन का लीज करार समाप्त हो गया है. आईएसएम ने जमीन खाली करने का फरमान सुनाया है. मामला आईएसएम कोर्ट और जिला कोर्ड में जा चुका है.

एकऔर प्रयास संस्था के सदस्य मानस प्रसून ने गुरुवार को भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा से भी मुलाकात की और आईएसएल को बचाने की अपील की. सिन्हा ने आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव मदद करेगी. वे अपनी ओर से संबंधित मंत्रालय को पत्र भेजेंगे.

Web Title : ISL ANNEXE SCHOOL MATTER RAISED IN PARLIAMENT