आईएसएल स्कूली बच्चों के अभिवावकों ने डीसी को सैंपा ज्ञापन

धनबाद : आईएसएल स्कूल को बचाने की गुहार लेकर अभिवावको का एक दल आज उपायुक्त से मिला एवं उन्हे ज्ञापन सौंपकर इस सम्बंध में विकल्प तलाशने हेतू सरकार से अनुशंसा करने की मांग की. 31 मार्च का डेड लाईन खत्म होने के साथ एक ओर आईएसएल स्कूल को बचाने में स्कूल प्रबंधन दिन रात जुटा हैं तो वही स्कूल के बच्चों के अभिवावक भी अपने बच्चो के भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं.

विदित हो कि स्कूल को बचाने एवं सरकार को जगाने हेतू एनजीओ एक ओर प्रयास के बैनर तले स्कूल के बच्चें , अभिवावक व शिक्षक गण पिछले कई माह से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाते आ रहे हैं. डीसी ने इस सम्बंध में कहा कि मामला न्यायालय में लंबित हैं और इस पर आखिरी फैसला भारत सरकार और कोर्ट ही ले सकती हैं हालाकिं कानुनी प्रावाधानो के बीच स्कूल को यथावत स्थान पर बने रहने की हर मुमकिन कोशिश जारी हैं.

इधर प्रतिनिधि मंडल में शामिल मानस प्रसुन्न ने कहा कि कानुनी अड़चनो के कारण अभीतक समस्या का समाधान नही हो पाया हैं पर हमारा संघर्ष स्कुल को बचाने तक जारी रहेगा.

Web Title : ISL STUDENT PARENTS SUBMITTED MEMORANDUM TO DC