धनबाद : आइआइटी आइएसएम में इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहे विभिन्न विभागो के अफगानी छात्रो ने भी बकरीद की नमाज अदा की. आज इस अवसर पर दर्जनो की संख्या में छात्र रेलवे ग्राउण्ड पहुंचे.नमाज पढ़ने के उपरांत छात्रो ने एक दुसरे के गले मिलकर अमन और शांति का पैगाम दिया.
बीटेक छात्र अब्दुल रहमान ने बताया कि बकरीद में बकरे को हलाल किया जाता है और यह परंपरा इब्राहिम के समयकाल से ही चला आ रहा है.हर मुस्लमान के लिए उसके जीवन में एक बार मक्का मदिना में हज करने का फर्ज है. उन्होने बताया कि आइएसएम के छात्रो के साथ भी अकीदत के साथ इस त्योहार को मनाया जायेगा.
काफी खुशी की बात है कि आज हम सभी अफगानी ऐक जगह इकठठे है और धनबाद में यह पर्व काफी हर्षो उल्लास के साथ मनाये जाने को लेकर काफी खुशी है.