छापामारी में अवैध शराब जब्त ,संचालक सहित एक गिरफ्तार

भूली : भूली में वर्षो से बे रोकटोक चल रही अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने की कवायद भूली पुलिस ने शुरू कर दी है. भूली ओपी पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रूप से बेचे जा रहे भारी मात्रा में शराब की पेटिया जब्त किया है.

पुलिस को भूली सी ब्लाक में खुले जगह पर अवैध रूप से शराब बेचे जाने की गुप्त सुचना मिली जो आने जाने वाले लोगो को नागवार गुजर रहा था.

इसके बाद भूली ओपी के सहायक अवर निरक्षक विजय सिंह सुंडी ने अपने दल बल के साथ मौके पर पंहुचे. पुलिस के पंहुचते ही वंहा अफरातफरी मच गयी. लेकिन पुलिस ने  मौके से दो व्यक्ति रवि सिंह और विनय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जिसमे रवि सिंह दूकान का संचालक है.

छापामारी के बाद पुलिस ने पकडे गए रवि सिंह से बरामद शराब से सम्बन्धी कागजात की मांग की थी जिसे वो प्रस्तुत नहीं कर सका. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पकडे गए व्यक्ति पर खुले स्थानों में अवैध रूप से शराब बेचे जाने के तहत उत्पाद अधिनियम की धारा 290 लगाते हुए रवि सिंह और विनय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है

Web Title : ILLICIT LIQUOR SEIZED IN RAIDS INCLUDING DIRECTOR ARRESTED