Fraud : लोन दिलाने के नाम पर अंधे से 10 हजार की ठगी

धनबाद : बकरी पालन की ट्रेनिंग लेने के बाद अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए पिछले कुछ माह से लोन पाने के लिए मिश्रीत भवन का चक्कर लगा रहे अंधे छात्र को एक युवक ने लोन की रकम दिलाने का झांसा देकर उससे 10 हजार की ठगी कर ली. ठगी के शिकार हुए आनंद कुमार साव ने जालसाजी करने वाले युवक सुरेश दास के खिलाफ एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

आनंद के अनुसार जालसाज करने वाले युवक के विरूद्ध कानुनी कारवाही हो चाहिए. आनंद मधुबन थाना क्षेत्र के टुण्डी जोगीडीह बस्ती का निवासी है और वह जन्मजात दोनो आंखो से अंधा है उसने बताया कि वह बकरी पालन की ट्रेनिंग ले चुका है और अब खुद का व्यवसाय खोलने के लिए मिश्रीत भवन में 3 लाख रू लोन लेने के लिये आवेदन दिया था और इसी क्रम में रोजाना मिश्रीत भवन आने जाने के दौरान वही उसकी मुलाकात सुरेश से हुई थी.

सुरेश ने लोन की पुरी रकम जल्द से जल्द दिलाने का भरोसा दिया और कागजी परक्रिया पुरी करने के एवज में पहले 500, 1100 और फीर 5 हजार करके इसी तरह पुरे 10 हजार रू. ले लिये पर लोन की रकम नही मिली.

आनंद ने बताया कि जब उसे इस बात की जानकारी मिली की वह ठगी का शिकार हो गया है तब उसने एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपी युवक सुरेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आनंद ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद पता चला कि सुरेश और भी कईयो के साथ भी जालसाजी करके हजारो रूपये अन्य युवको से भी ठगे हैं.

Web Title : IN THE NAME OF LOAN SWINDLE FROM BLIND MAN