चोवालाल सोनार ज्वेलर्स के नए इक्सटेंशन का किया गया उद्घाटन

धनबाद : 65 वर्षों के भरोसे और विश्वास के साथ चोवालाल सोनार ज्वेलर्स ने ग्राहकों  की बढती मांग को देखते हुए अपने प्रतिष्ठान का नया इक्सटेंशन न्यू चोवालाल सोनार ज्वेलर्स का विधिवत उद्घाटन किया गया.

प्रतिष्ठान का उद्घाटन अमित बर्मन की पत्नी सरिता बर्मन ने किया. मौके पर परिवार के सदस्य समेत गोविंदपुर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

मौके पर प्रोप्राइटर सुमित बर्मन ने बताया की प्रतिष्ठान ग्राहकों के भरोसा पर चलती है, हम अपने विश्वसनीयता वर्षो से बनाये हुए. हमारे यहाँ  सोने की Hall Mark ज्वेलरी, चाँदी एवं ग्रह रत्न उचित मूल्यों पर मिलती है.

नए प्रतिष्ठान खुलने के ख़ुशी अपने ग्राहकों के साथ बाटते हुए छठ पूजा तक ज्वेलरी मेकिंग पर 50 प्रतिशत की छुट दी जा रही है.

Web Title : INAUGARATION OF NEW CHOWALAL SONAR JEWELLERS AT GOBINDPUR