भूकंप के झटकों से कांपी धनबाद समेत पूरे झारखण्ड की धरती

धनबाद : आज सुबह झारखंड और बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके करीब 8 : 05 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप झारखंड के देवघर, गिरिडीह, धनबाद सहित कई इलाके में महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके करीब रह-रहकर 5 सकेंड तक महसूस किए गए. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनबाद के बरबड्डा के कुछ घरों की दीवारें दरक गयी हैं. भूकंप के बाद लोग अपने घरो से बाहर निकल गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 बताई जा रही है.

भूकंप का केंद्र झारखंड के देवघर में था. भूकंप के इस झटके से कई लोगों के घरों की दीवार पर दरारें आ गई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके बिहार के भी कुछ हिस्से जमुई ,बांका ,भागलपुर आदि जिलों में महसूस किए गए. भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप के झटके के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया शोसल साइट्स पर शेयर करनी शुरू कर दी है.

Web Title : INCLUDING DHANBAD EARTHQUAKE EFFECT IN JHARKHAND