काँग्रेस कार्यालय चिरकुंडा में मनाई गई इन्दिरा गाँधी की जयंती

धनबाद : भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी के 100 वें जन्मदिवस नगर काँग्रेस कार्यालय चिरकुंडा में नगर अध्यक्ष गैरूल हसन की अध्यक्षता में मनाया गया. इस अवसर पर धनबाद जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह महामंत्री झारखंड प्रदेश इंटक सुरेशचंद्र झा तथा काँग्रेस पदाधीकारीयो एवम कार्यकर्ताओं ने श्रीमती इन्दिरा गाँधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया साथ ही उनके जीवन पर प्रकाश डाला.

उन्होंने बताया कि हमे श्रीमती इन्दिरा जी कि देश भक्ति को अपना आदर्श बनाते हुए देश तथा समाज के हित के लिये काम करना चाहिये. श्रीमती गाँधी केवल भारत की ही नहीं विश्व की नेत्री थी उन्होंने अपने जीवन काल में देश हित के लिये जो भी काम किये हैं वह सभी के लिये प्रेरणा और उदहारण स्वरूप हैं.

हम सब को एकजुट होकर इन्दिरा जी के अधूरे सपने को पुरा करना है. इस मौके पर मो. अमीरुला,नागेंद्र कुमार सिंह, अब्दुल वाहिद अंसारी, जे.पी.यादव, हरदेव मंडल,निशिकान्त मिश्रा, परमानन्द सिंह, अरुण कुमार, मंतोश यादव, विजय राय, शशी भूषन तिवारी, सहदेव राय, जावेद हसन सहित अन्य उपस्थित थे.

Web Title : INDIRA GANDHIS BIRTH ANNIVERSARY CELEBRATED AT CONGRESS OFFICE CHIRKUNDA